: ग्रामीण परिवहन संघ अनिश्चितकालीन धरने पर,
Sun, Oct 12, 2025
तेन सिंह ठाकुर नारायणपुर
ग्रामीण परिवहन संघ अनिश्चितकालीन धरने पर,
ग्रामीण परिवहन संघ जिला नारायणपुर के सदस्यों के द्वारा आज गढ़बंगाल चौक में सुबह 8:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे,,नाराज ग्रामीणों ने आज निको माइंस खदान में लगी ट्रकों को रोका जिससे दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारे,, सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण परिवहन को समर्थन देने पहुंचे ,, सीपीआई व आम आदमी पार्टी ने इस धरने का समर्थन किया ,,ग्रामीण परिवहन संघ के सदस्यों के द्वारा लिखित रूप से भी आवेदन दिया गया था पर माइंस प्रबंधक के द्वारा उन्हें लोडिंग देने से मना कर दिया गया,, संघ के पदाधिकारियो व सदस्यो ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक डटे रहेंगे और आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी,, मालक परिवहन संघ और ग्रामीण परिवहन संघ के बीच बात हुई पर नहीं बनी, पुलिस और ग्रामीण परिवहन संघ के सदस्यों के साथ तीखी झड़प हुई, दोनों के बीच तनाव की स्थिति बनी, बाद में समझाईश के बाद ट्रकों के जाम को खोला गया,तेन सिंह ठाकुर
: CPI का हला बोल सरकार, चुनावी वादों को पूरा करे सरकार
Sat, Oct 4, 2025
तेन सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
CPI का हला बोल सरकार, चुनावी वादों को पूरा करे सरकारनारायणपुर में आज CPI अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन साप्ताहिक बाजार स्थल पर किया, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर कलेक्ट्रेट के लिए निकले हुए थे तभी प्रदर्शनकारियो को पुलिस ने हाई स्कूल मैदान के पास रोका और वही उनसे ज्ञापन लिया , उनकी प्रमुख मांगों में वन अधिकार पट्टा, कोंडागांव ओरछा अंतागढ़ सड़क मार्ग, DMF फंड की राशि नारायणपुर को दिया जाए एवं परिवहन संघ में स्थानीय ट्रकों को खनिज परिवहन करने की प्राथमिकता दी जाए, उन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा 2023 के घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करने की मांग की, इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस मौके पर जिले के मुख्य रूप से कार्यकर्ता सी आर कोमरा ,फूलसिंह कचलाम, मौजूद रहे,प्रधान संपादकतेन सिंह ठाकुर6264046084
: अर्जुन देवांगन की रिपोर्ट,अब सड़क के गड्ढों में समाने लगी ट्रक
Mon, Sep 29, 2025
अर्जुन देवांगन की रिपोर्ट
अब सड़क के गढ़ों में समाने लगी ट्रक
नारायणपुर और कोंडागांव को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग130 D सड़क का बद से बद्तर हालात देखने को मिला । मामला नगर पालिका क्षेत्र का है।गड्ढे में पूरा ट्रक समाया।16 चक्का ट्रैकों ने बेदम कर दिया सड़क को ।फोर व्हीलर, मोटरसाइकिल, साइकिल सवारों के लिए बनी जानलेवा सड़क।उत्तर बस्तर संभाग हेडअर्जुन देवांगन