: अस्पताल फायर मैन से लेकर अस्पताल स्टाफ ने लगाई जी जान, बड़ी दुर्घटना टली
Tue, Aug 26, 2025
तेन सिंह ठाकुर जगदलपुर
गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एम्बुलेंस में लगी आग, सूझबूझ से बची महिला की जान [video width="848" height="478" mp4="https://cgfastnews24.com/storage/2025/08/VID-20250826-WA0279.mp4"][/video]अस्पताल फायर मैन से लेकर अस्पताल स्टाफ ने लगाई जी जान, बड़ी दुर्घटना टली जगदलपुर, मेडिकल कालेज डिमरापाल के पोर्च से 100 मीटर पहले गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एम्बुलेंस में अचानक से आग लग गई, इस घटना के तत्काल बाद एम्बुलेंस चालक व सहकर्मी ने सूझबूझ से पहले गर्भवती महिला को बाहर निकाला, उसे गर्भवती वार्ड भिजवाने के बाद आग को बुझाने में जुट गए, वही अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर अन्य स्टाफ ने घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया,मामले के बारे में बताया गया की आसना में रहने वाली गर्भवती महिला को लेबर दर्द होने पर उसे 108 की मदद से मेकाज लेकर आ रहे थे, एम्बुलेंस जैसे ही मेकाज के गेट को पार करके पोर्च पहुँचने ही वाली थी कि अचानक से आग लग गया, ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले एम्बुलेंस को वही रोक महिला को बाहर निकाला उसके बाद उसे वार्ड भिजवाने के बाद मदद की गुहार लगाई, इस दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से लेकर फायर मैन, इलेक्ट्रिशियन कर्मचारी व आयुष्मान विभाग के कर्मचारी मौके पर आ पहुँचे, अस्पताल में लगे फायर पाईप को निकालने के साथ ही सिलेंडर को लेकर दौड़ पड़े, जहाँ घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस दौरान तक अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू भी शुरू से बचाव कार्य मे लगे हुए थे, तेज बारिश में भी अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने बिना देर किए आग को बुझाने में लगे हुए थे, जहाँ आग को बुझाया गया,आग पर काबू पाने के बाद अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू ने इस कार्य मे लगे सभी कर्मचारियों से हाथ मिलाते हुए उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई दी, साथ ही गायनिक वार्ड जाकर महिला के बारे मव पता किया गया, जहाँ बताया गया कि महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, वही एक और डिलवरी होने की बात बताई जा रही है, जहाँ महिला ने दुसरा भी बालक को जन्म दिया,वही इस मामले को लेकर अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू का कहना था कि हमारे स्टाफ ने अस्पताल में लगे सभी सुरक्षा उपकरणों का सही समय पर उपयोग कर एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया गया, जिसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है,प्रघान सम्पादकतेन सिंह थक
: हर घर तिरंगा, घर घर तिंरगा के तहत जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन
Thu, Aug 14, 2025
तेन सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
हर घर तिरंगा, घर घर तिंरगा के तहत जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन
[video width="1920" height="1080" mp4="https://cgfastnews24.com/storage/2025/08/video_20250814_072943.mp4"][/video]
नगरपालिका अध्यक्ष ने दिलाई तिरंगा की शपथप्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को प्रातः 7ः30 बजे से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित किया गया। इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया एवं सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रतिभागी परेड ग्राउंड मैदान से पुराना बस स्टैण्ड होते हुए जय स्तंभ चौक, चांदनी चौक, नगर पालिका परिषद् कार्यालय, घड़ी चौक होते हुए पुनः परेड ग्राउंड में पहुंचे। स्वतंत्रता दौड़ के आयोजन में भाग लेने हेतु जिले के गणमान्य नागरिकों, आम जनता, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओं, खेल संघों के पदाधिकारीगण, जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, खिलाड़ियों तथा जिला मुख्यालय के समस्त स्कूल, कॉलेज, छात्रावासों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होने आयोजन में सहभागिता प्रदान कर स्वतंत्रता दौड़ को सफल बनाने में सहयोग दिया। सद्भावना दौड़ के पूर्व खेल मैदान में कलेक्टर ममगाईं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् उपस्थित प्रतिभागियों को तिरंगा शपथ दिलाई गई। इस स्वतंत्रता दौड़ में लगभग 01 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, क्रिड़ा परिसर, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास, प्री मैट्रिक बालक एवं बालिका अबुझमाड़िया छात्रावास, कन्या शिक्षा परिसर गरांजी, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय महावीर चौक, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सिंगोड़ीतराई, प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास बंगलापारा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय सिंगोड़ीतराई, पोस्ट मैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास, जिले के आला अधिकारी, जन प्रतिनिधि , पार्षद गण कर्मचारी, गणमान्य नागरिग और अन्य संस्थानों से छात्र छात्राएं शामिल थेप्रधान संपादकतेन सिंह ठाकुर6242046084
: आकाश झूला में महिला लटकी बड़ा हसदा टला
Sun, Aug 10, 2025
तेन सिंह ठाकुर
भाटापारा ब्रेकिंग - [video width="720" height="1280" mp4="https://cgfastnews24.com/storage/2025/08/VID-20250810-WA0071.mp4"][/video]आकाश झूला में महिला लटकी बड़ा हसदा टला भाटापारा शहर में शनिवार रात हादसा..जय स्तंभ चौक के पास मीना बाजार में आकाश झूला में महिला लटकी..मौके पर मौजूद युवक ने बहादुरी दिखाते हुए बचाई जान..कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया..बड़ा हादसा टला .प्रधान सम्पादकतेन सिंह ठाकुर6264046084