: राज्य स्तरीय अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग की शानदार समापन माननीय मंत्री केदार कश्यप के आथित्य में भव्यता के साथ हुआ।
Sun, Sep 21, 2025
तेन सिंह ठाकुर नारायणपुर
राज्य स्तरीय अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग की शानदार समापन माननीय मंत्री केदार कश्यप के आथित्य में भव्यता के साथ हुआ।
नारायणपुर मेंराज्य स्तरीय तीन दिवसीय अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग का समापन हुआ। जिला पुलिस नारायणपुर और बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 78 टीमों ने अपना दम खम दिखाया।
संघर्ष पुर्ण मैच मेंस डबल में रायपुर के आयुष मखीजा व सुजय तंबोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। वहीं कशमकश भरे मेंस डबल वेटरन्स में डालेश्वर बंजारे और हेमंत भगत विजेता रहे।
मुख्य अतिथि केदार कश्यप मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा परिवहन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने विजेता और उप विजेता को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने युवाओं से खेलों के माध्यम से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील की।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल,जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप मंडावी,जय प्रकाश शर्मा, डी आई जी बस्तर रेंज कमलोचन कश्यप, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई , पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया झा सर निक्को प्रबंधन धनराज जैन, कमलजी आहुजा, पवन सुराना, संजय नंदी, मनीष राजपूत kp मिश्रा,समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक और प्रदेशभर से खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कभी बम बारूद की धमाकों के रूप में पहचाने जाने वाला नारायणपुर आज खेलों के जरिए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बना रहा है।प्रधान सम्पादकतेन सिंह ठाकुर6364946084
: नारायणपुर राज्य स्तरीय अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग की भव्य शुरुआत
Fri, Sep 19, 2025
तेन सिंह ठाकुर
नारायणपुर राज्य स्तरीय अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग की भव्य शुरुआतनारायणपुर में तीन दिवसीय अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग का आगाज़ हुआ। जिला पुलिस नारायणपुर और बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 टीमें भाग ले रही हैं।मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष इन्द्र प्रसाद बघेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने युवाओं से खेलों के माध्यम से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील की।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, डीआईजी बस्तर रेंज कमलोचन कश्यप, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई,जिला सी ई ओ आकांक्षा शिक्षा खलको, गौतम एस गोलछा, धनराज जैन, मनीष राजपूत,कमलापति मिश्रा समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक और प्रदेशभर से खिलाड़ी उपस्थित रहे। कभी नक्सलगढ़ के रूप में पहचाने जाने वाला नारायणपुर आज खेलों के जरिए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बना रहा है। मल्लखंब ने नारायणपुर को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाए, वहीं दूसरी ओर नारायणपुर फुटबॉल का हब बनते जा रहा है, यहां राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित की जा रही है।ताइक्वांडो और कराटे में भी हमारे खिलाड़ियों ने अभी-अभी गोल्ड जीत के लाया है क्रिकेट में भी यहां के युवाओं में काफी संभावना है दिख रही है कुल मिलाकर कहें नारायणपुर खेल के क्षेत्र में खुद को स्थापित कर रही है और अपनी अलग पहचान बना रही हैप्रधान संपादकतेन सिंह ठाकुर6264046084
: राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ शुभारंभ
Fri, Aug 29, 2025
तेन सिंह ठाकुर
राष्ट्रीय खेल दिवस का हुआ शुभारंभ
31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा राष्ट्रीय खेल दिवस नारायणपुर, 29 अगस्त 2025// मेजर ध्यानचंद की स्मृति को सम्मान देने और भारत की खेल भावना का जश्न मनाने के लिए हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का उत्सव उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान के ओलंपिक मूल्यों और साहस, दृढ़ संकल्प, प्रेरणा और समानता के पैरालंपिक मूल्यों को समर्पित है, जिसके तहत् 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में 29 अगस्त को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा मेजर ध्यानचंद के पटचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन खेल दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गणमान्य नगरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से खिलाड़ी भावना का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम ने 04 विकेट से जीत हासिल किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच श्री सावन कुमार, क्रीड़ा अधिकारी, पी.जी. कॉलेज, नारायणपुर रहें। टीमों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। तदोपरांत खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित जन सामान्य द्वारा खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी के द्वारा अपने जीवनकला में खेल के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए जिले में खेल गतिविधियों के विकास पर चर्चा किया गया। इस साथ ही कलेक्टर द्वारा हर माह ऐसे ही विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों के क्रियांवयन की मंशा जाहिर की गयी। साथ ही 30 अगस्त को स्कूल एवं कॉलेज स्तर खेल से संबंधित विषयों पर वाद-विवाद, फिटनेस टॉक, स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाना है, जिसमें छात्र-छात्राओं को रूचि लेकर सहभागिता प्रदान करने तथा 31 अगस्त को सण्डे ऑन साईकल कार्यक्रम अंतर्गत मल्लखम्ब खेलो इंडिया सेंटर से प्रातः 07.30 बजे से बस स्टेशन होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से सायकिल रैली आयोजित की जाएगी। कलेक्टर द्वारा जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, पत्रकारगणों, खिलाड़ियों, स्कूल, कॉलेज, छात्र छात्राओं को आयोजन में भाग लेने अपील की गई है।प्रघान सम्पादकतेन सिंह ठाकुर6264046084